बाराबंकी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आयोजित बीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के सफल संचालन एवं स्वच्छता पवित्रता हेतु कुलपति ने विभिन्न सचल दल की टीमों का गठन किया था, जिसमें टीम नंबर एक के संयोजक डॉ अखिलेश कुमार वर्मा व उनके पांच सदस्य क्रमशः डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ ओम कुमार, विवेक शरण, डॉ अवधेश तिवारी व डॉ संतोष कुमार थे। टीम के संयोजक श्री वर्मा व सभी सदस्य ने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, रुपईडीहा नेपाल बॉर्डर तथा लखनऊ के राजकीय डिग्री कॉलेज, आशासकीय, अनुदानित महाविद्यालय, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय तथा मेडिकल कालेजों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण तथा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी करते हुए छात्रों व कक्ष पर्यवेक्षकों को दिया परीक्षा संबंधी सख्त दिशा निर्देश। श्री वर्मा ने पूरी परीक्षा अवधि तक परीक्षा संपन्न करवाने के पश्चात आज परीक्षा नियंत्रक महोदय से कार्य अवमुक्त होकर अपने महाविद्यालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित