संतकबीरनगर । सचिव प्रेमचन्द यादव एक कर्मठ और ईमानदार कर्मचारी है वे किसी ग्राम प्रधान के कहने पर गलत काम नही करते है । उक्त बातो को लिखते हुए विकास खण्ड सांथा के ग्राम पंचायत राजेडीहा , सौरहा , महादेव नानकार आदि के ग्राम प्रधानो ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर कर्त्तव्य परायणता के क्रम मे ईमानदारी को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है । विगत दिन कुछ ग्राम प्रधानो द्वारा सचिव प्रेमचन्द यादव के खिलाफ दिये गये शिकायती पत्र को ध्यान न देने के निसबत मे बतौर तरजीह कर्मठ व ईमानदार सचिव के कार्यशैली को बढ़ावा दिये जाने के साथ सौंपे गये पत्र मे लिखा गया है कि शासन की मंशा एवं प्राथमिकता मे कामो कराने लिए ग्राम प्रधान गण से कहते है । कार्य न कराने वाले ग्राम प्रधानो के ऊपर कड़ाई करते है । इस कारण गलत काम कराने वाले ग्राम प्रधान नाराज व नाखुश रहते है ।
सचिव प्रेमचन्द यादव एक कर्मठ और ईमानदार कर्मचारी है : ग्राम प्रधान

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।