कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि रहे उप जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं आलोक जिंदल
नगर पंचायत मिहींपुरवा के साफ सफाई पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति किया कार्यक्रम, झूमे उठे दर्शक
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा
ममता रानी इंटर कॉलेज में मिहींपुरवा नगर पंचायत के सभी पत्रकार बंधुओं को बुके देकर एवं माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
रिपोर्ट- रामबाबू, पत्रकार
मिहींपुरवा/बहराइच- मिहींपुरवा नगर पंचायत के ममता रानी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।सर्वप्रथम विद्यालय परिवार तथा छात्र छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली । छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देखकर सभी मेहमानों, महानुभावों, एवं मिहींपुरवा नगर पंचायत वासियों ने निरंतर करतल ध्वनि करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम का आनंद उठाया । संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा । सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ पर क्षेत्रीय विधायक सरोज सोनकर द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । तत्पश्चात वरिष्ठ पत्रकार हरगोविंद पाण्डेय द्वारा सरस्वती वंदना की गयी एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन भी उन्होंने किया । ममता रानी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर का माल्यार्पण ममता रानी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता रानी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि के माल्यार्पण के पश्चात गणमान्य अतिथियों और उपस्थित सभी पत्रकारों को विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण करके तथा बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का चहुमुखी विकास संभव है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ममता रानी इंटर कॉलेज के प्राचार्या ममता रानी द्वारा सभी मेहमानों महानुभावों, अभिभावकों व मिहींपुरवा नगर पंचायत वासियों का हार्दिक स्वागत कर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मिहींपुरवा तहसील के उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने भी बच्चों को जी जान लगाकर मेहनत से पढ़ने और क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा देते हुए एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक गीत सुनाया तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मंचित नशा मुक्ति नाटक , योगा , स्वच्छता अभियान , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , दहेज प्रथा , प्रेरक गीत एवं नृत्य के प्रस्तुतीकरण ने खूब तालियां बटोरी और उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया । इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक भाजपा नेता आलोक जिंदल , सोमवर्धन पाण्डेय, विनोद शर्मा , राजेश जोशी , सुधीर गुप्ता , राहुल पोरवाल , रामबाबू , चंद्रमौलि शुक्ल , शशांक शुक्ल , सत्येंद्र कुमार मौर्य , राजेश गुप्ता , पंकज गिरि , दिनेश , जितेंद्र , तीरथ राम , बिहारी लाल , विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर मिश्र , शिक्षक सुधाकर पाण्डेय ,चंद्रिका प्रसाद गौतम , पंकज त्रिपाठी , निशांत मिश्र , गौरव शुक्ला , कांति देवी , नीतू कमलेश वर्मा , अजय पाण्डेय सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे। *द्वारा – रामबाबू* *संवाददाता साफ संदेश* *8948562513*
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।