Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बीत गया वर्ष का बारह महीना नही मिल सका मनरेगा मजदूरो को रोजगार

Spread the love

सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा ) दुर्भाग्य से लड़ना आसान नही होता है वक्त के बलवानो को मुख की खानी पड़ी है । वक्त की नजाकत सबलता को निर्बलता मे बदल देती है । ऐसे मे उदासीनता के दामन मे पलने वाली मनरेगा योजना की क्या बिसात । जिसे बैशाखी के सहारे चलना पड़ता है वरना कई कार्यदाई संस्थाओ से युक्त रहने वाली मनरेगा योजना के मजदूरो को वर्ष मे 100 दिन का रोजगार देना मुश्किल नही होता ।


उल्लेखनीय है कि शहरो की ओर पलायन को रोकने के क्रम मे ग्राम पंचायत स्तर पर वर्ष मे 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने की मूल उद्देश्य मे लोक निर्माण विभाग ( pwd ) , जिला उद्यान , सरयू नहर , भूमि संरक्षण , वन विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओ से युक्त मनरेगा योजना से 100 दिन रोजी देने वाली मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत के श्रमिको को रोजगार पाना मुश्किल हो गया है । वर्ष के 100 दिन के रोजगार की क्या कहे 10 दिन की रोजी भी नसीब नही हो रहा है ।
पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत सामाजिक अंकेक्षण करने वाली सोशल आडिट टीम द्वारा बताया गया कि 7700 की आबादी वाले ग्राम पंचायत सेमरियावा मे मनरेगा योजना से कोई कार्य नही हुआ है । जिससे पंजीकृत कुल 1288 मजदूरो को कोई रोजगार मुहैया नही हो सका है । 39 पीएम आवास लाभ निर्माण कार्य मे 2 आवास दीवाल स्तर तक व 1आवास नीव स्तर तक पाया गया । जिन्हे सर्व सम्मति से 15 दिन मे पूर्ण कराने का समय दिया गया है । पीएम आवास मजदूरी मे 479604 रूपये का भुगतान हुआ है ।
इससे पूर्व कई ग्राम पंचायतो का मामला प्रकाश मे आ चुका है जिसमे नाम मात्र के साथ एक दिन का भी मानव दिवस का सृजन नही हो सका है ।
इससे पूर्व कई ग्राम पंचायतो का मामला प्रकाश मे आ चुका है जिसमे नाम मात्र के साथ एक दिन का भी मानव दिवस का सृजन नही हो सका । दौरान बीआरपी संतोष पाण्डेय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की महत्ता मे ग्रामीणो को जागरूक किया गया ।
जिम्मेदारी की अनदेखी मे तकनीकि सहायक अनुपस्थित रहे ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अबरार अहमद , रोजगार सेवक अतिकुर्रहमान, सचिव अनिल चौधरी , टीम सदस्य अनीता देवी , विफई राम , किताबुद्दीन सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon