Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रास्ते की जमीन को दबंगो ने किया बुलडोजर से कब्जा

Spread the love

दबंगो के आगे नतमस्तक पुलिस व तहसील प्रशासन !

संत कबीर नगर ( खलीलाबाद ) । यह और बात है कि प्रदेश की योगी सरकार अपराधीकरण प्रवृत्ति पर शिकंजा कसने की नियत से भूमाफियाओ एवं अपराधियो पर कार्यवाई करते हुए बुलडोजर चलाने का काम कर रही है । लेकिन इसका असर जनपद मुख्यालय खलीलाबाद मे नही है । बल्कि बुलडोजर चलाने की कार्यवाई के नक्शे कदम पर रास्ते की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है । अगर ये कहा जाय कि इस काम मे प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त है तो कोई अतिश्योक्ति नही होनी चाहिए । पीड़ित द्वारा तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाया जाता रहा परन्तु अपराध खत्म करने की प्राथमिकता मे शान्ति व्यवस्था की मूल पहचान वाली पुलिस प्रशासन जहां तहसील प्रशासन के पहल का हवाला देकर शान्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया वही तहसील प्रशासन टेबल टू टेबल पीड़ित को दौड़ा कर न्यायिक प्रक्रिया को मसलने का काम किया ।
बता दे कि जनपद मुख्यालय खलीलाबाद के नेदुला निवासी सुधाकर प्रताप सिंह के माननीय कोर्ट मे विचाराधीन बैनामे की जमीन से छोड़ी गई 13 फिट चौड़े रास्ते की जमीन पर विपक्षी आनन्द यादव , याकूब व कपीश द्वारा सैकड़ो की संख्या मे समर्थको के साथ बुलडोजर से कब्जा कर लिया गया । लेकिन पीड़ित के फरियाद को न पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया और न ही तहसील प्रशासन ने संज्ञान लिया । उपजिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार को और नायब तहसीलदार द्वारा हल्का लेखपाल को और हल्का लेखपाल द्वारा मामले को लापरवाही के सुपुर्द कर दिया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon