आत्मीयता
कौन है वो ?
जिसके लिए
तरुवर आजु
गमगीन हुए
कमल नयन से
भर भर आसूं
रोने को
मजबूर हुए ।
किस रिश्ते का
भान इन्हे
वक्त ने आज
करवा दिया ।
किस दामन के
छांव झांसा
इन्हे आज
भरमा दिया ?
ग्रीष्म शीत
वर्षा ऋतु
इन्हे न कभी
पलझा सका ।
इनके लहराते
दामन को
गमो मे न
उलझा सका ।
इन्हे कहां थी
ऐसी वेदना
इनका तो
सुमधुर
जीवन था ।
इनके लहराते
दामन मे
सुख रंज का
प्रियतम
नाता था ।
कौन पथिक ?
माली बनकर
इन्हे आज
रुला दिया ।
किस रिश्ते की
खातिर सम्मुख
अपनत्व का दामन
फैला दिया ?
जी एल वेदांती ” कवि “

सेवा निवृत मुख्य विकास अधिकारी
अतुल कुमार मिश्र ” बागबान “
सेवाकाल 1 नवम्बर 1993 से 31 दिसम्बर 2022 अनुकरणीय रहा । आईना स्वरूप कर्त्तव्य परायणता की छवि यादगार रहेगी ।
More Stories
वीर शिरोमणि महा राणा प्रताप जयंती पर विशेष
मातृदिवस पर विशेष …
बेबस नारी