रिर्पोट – जावेद अहमद सेमरियावा
सेमरियावां। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा लक्षित आयु 3 से 8 हेतु निर्धारित अधिगम लक्ष्यों एवं उनकी संप्राप्ति हेतु किए जा रहे क्रायक्रमो से जनसमुदाय को अवगत कराने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधानमें आयोजित ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन ,हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम ब्लॉक सभागार सेमरियावां में शुक्रवार के दिन संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया हैबुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण किया जाना लक्षित है।निपुण प्रदेश की उपाधि करने हेतु निर्धारित लक्ष्य की संप्राप्ति विद्यालय में नामांकित कक्षा 1 से 3 के समस्त बच्चों द्वारा अधिगम स्तर को प्राप्त किया जाना आवश्यक है। नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली ने कहा की हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में अभिभावकों की अहम भूमिका है।नामांकन एवं नियमित उपस्थिति में गार्जियन का सहयोग आवश्यक है।विद्यालय परिवेश बच्चों के लिए सुगम हो। रागिनी गोंड प्रभारी बाल विकास परियोजना ,संजय दिवेदी एसआरजी,मो इरफान एआरपी,मो अरमान डायट मेंटर,जफीर अली नोडल संकुल शिक्षक , मनोज कुमार अनिल जिला स्काउट मास्टर,बैरागी,मनोज कुमार,हिमांशु पांडेय,कुशलावती,सरोज चौधरी ,जरीना खातून,विजय लक्ष्मी,पूनम विश्वकर्मा,इरफान खान,अब्दुर्रहीम, आदि मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।