संत कबीर नगर | उत्तर प्रदेशीय जुनियर शिक्षक संघ के आह्वान पर जनपद के सभी ब्लाकों में न्यू पेंशन योजना के जबरन स्वीकार करने और परान के नाम पर वेतन कटौती करने के तानाशाही पूर्ण आदेश के विरोध में शिक्षकों ने ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावाँ के माध्यम से शुक्रवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिला मंत्री अब्दुर्रहीम ने कहा की वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा अपने पत्र दिनांक 22दिसम्बर 2022 के माध्यम से तथा इसके पूर्व जारी किए गए पत्रों के माध्यम से नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है तथा न स्वीकार करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है।यह योजना 01अप्रैल 2005 में में लागू की गई थी ।जो कि स्वैच्छिक है।17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है।वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित है।तथा शांतिपूर्ण आंदोलन को बाध्य हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष जलालुद्दीन ने कहा कीउत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश,प्रदेश के लाखों लाख बेसिक शिक्षकों की तरफ से प्रदेश के मुखमंत्री से यह अनुरोध करता है कि वित्त नियंत्रक महोदय बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती करने व वेतन रोकने सम्बन्धी तानाशाही पूर्ण आदेशों को निरस्त करने का कष्ट करें।साथ ही प्रदेश के शिक्षको कर्मचारियों के अभिभावक होने के नाते सभी को 01अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ देने का कष्ट करें।प्रदेश का लाखों लाख बेसिक शिक्षक एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश आपका सदैव आभारी रहेगा। ब्लॉक अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा,मंत्री शमीम अहमद,जिला मंत्री अबूर्रहीम,जिला उपाध्यक्ष जलालुद्दीन , अवधेशमणि त्रिपाठी,महिपाल मुबारक हुसैन, डा जहीर अहमद,खालिद महमूद,मनोज कुमार ,महमूद अहमद ,अमित यादव,सुशील शर्मा,सुरजन गोंड,आदि ज्ञापन के समय मौजूद रहे।
शिक्षको ने सौंपा खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।