Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा किया गया जनपद के धनघटा थाने का निरीक्षण

Spread the love

साफ संदेश संतकबीरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आर0के0 भरद्वाज द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार की उपस्थिति में जनपद के धनघटा थाना का निरीक्षण किया । सर्वप्रथम सलामी मे लगी गार्द द्वारा सलामी ली गयी तत्पश्चात कार्यालय परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया। इसके बाद थाना कार्यालय में रखे समस्त अभिलेखों, शस्त्रागार तथा महिला व पुरुष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी लिया। अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया एवम् आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों के बारें में जानकारी ली, पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आंगतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया और थाने के महिला हेल्प डेस्क व महिला रिपोर्टिंग चौकी का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति का शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से संबन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक प्रचार – प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। कार्यालय में निरीक्षण के बाद पुलिस मेस का निरीक्षण किया व मेस में साफ सफाई रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध भोजन कराने को आदेशित किया तथा थाने पर खड़े माल मुकदमाती वाहनों को निर्देशों के अनुरूप डिस्पोजल कराने का निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर कुशलक्षेम जानकर आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon