Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जल जीवन मिशन के तहत विद्यार्थियों व शिक्षकों ने निकाली जागरूकता रैली

Spread the love

रिर्पोट – अतहरूल बारी

संतकबीरनगर। सेमरियावा एम एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को एम एन पब्लिक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के के सहयोग से हर घर जल,जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद व सईद ने की।रैली स्कूल से चलकर गांव की विभिन्न गलियों से होकर गुजरी।अध्यापक अफकार अहमद व हबीबुर्रहमान ने ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व बताया। वहीं विद्यार्थियों ने भी रैली के दौरान जल है तो कल है और जल ही जीवन है के नारे लगाए।अतहर चौधरी ने कहा कि हमें पानी को व्यर्थ में बहाना छोड़ जरूरत के हिसाब से ही उपयोग करना चाहिए। यदि हम सजग नहीं हुए तो आने वाले समय जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया।विद्यालय के शिक्षक परवेश कुमार ने बच्चों को जल जीवन मिशन के बारे में बताते हुए के साथ जल परीक्षण की जानकारी भी दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद हबीबुर्रहमान सईद अहमद अफकार अहमद खालिद हुसैन राकेश सिंह विक्रम भारती अरुण भारती आकाश सोनी संतोष सोनी सुफिया खातून आशिया खातून साबेरा खातून सना कुरैशी फिरदौस मरियम सना खातून रुखसार खातून मंतशा खातून तैय्यबा खातून लक्ष्मी कुमारी सबा खातून अफजाल अहमद परवेश कुमार साहित अन्य लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon