साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
परसामलिक – महराजगंज। विदित हो कि तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशानुसार इंडो नेपाल सीमा पर चौकसी बरती गई है कि कहीं से भी तस्करी ना हो लेकिन परसा मलिक की पुलिस धड़ल्ले से खाद आदि की तस्करी कराती नजर आ रही है। पुलिस के नाक के नीचे से हो रही दिनदहाड़े खाद आदि की की तस्करी उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना परसा मलिक क्षेत्र के अंतर्गत बेलभार चौराहे से हो रही है दिनदहाड़े भारतीय खाद, चावल आदि की तस्करी जिम्मेदार मौन। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलभार चौराहे से भारतीय खाद तस्करी हेतु नेपाल ले जाई जा रही है बताया जाता है कि बेलभार चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि दो मोटरसाइकिल पर चार चार बोरी भारतीय खाद तस्करी हेतु बेलभार चौराहे से होते हुए वार्डर के रास्ते रेहरा मोगलानी से नेपाल ले जाई जा रही है। परसामलिक पुलिस एक्शन लेने में असफल साबित हो रही है।सुत्रों की मानें तो बेलभार चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सस्ती दाम पर समय रहते खाद उपलब्ध कराने हेतु तरह तरह की योजनाएं चला रही है। यानी चौकसी बरत रही है। ताकि किसान परेशान न हों। उसी सरकार का पुलिस महकमा सरकार के आदेशों का पालन करने में असफल साबित हो रहे हैं।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित