(मुख्य नियंता ने राष्ट्रीय जेंडर अभियान अंतर्गत छात्राओं को किया जागरूक)
ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
राष्ट्रीय जेंडर अभियान व किसान दिवस के अवसर पर रामनगर पीजी कॉलेज के परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। बताते चलें कि रामनगर पीजी कॉलेज के परिसर में प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र व चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंतर्गत महिला हिंसा की रोकथाम सुरक्षा स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण व किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के पावन चित्र पर प्राचार्य व शिक्षक साथियों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के पूर्व छात्र कवि प्रमोद कुमार पंकज ने मां शारदे की वंदना, लोकगीत, महंगाई गीत, पैरोडी गीत सहित अनेकों रचनाएं सुनाकर लोगों के मन को मोहा। महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी तालियों को बजाने के लिए मजबूर हो गए। मुख्य नियंता प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार सिंह ने महिला जागरूकता के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने राष्ट्रीय जेंडर अभियान व किसान दिवस के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया, कर्तव्य और अधिकार बताते हुए कहा कि किसी देश का विकास बिना अन्नदाता के नहीं हो सकता। अंत में श्री मिश्र ने आए हुए अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। इस मौके पर भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रवि प्रताप चंद , प्रोफेसर डॉ के० के०सिंह, प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश मिश्रा, डॉ अखिलेश वर्मा, डॉ सुरेश कुमार सिंह, विश्वेश मिश्र, डॉ सुनीत जायसवाल, रानी सैनी, समाजशास्त्र विभाग से डॉ संजय कुमार तिवारी, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अरविंद यादव, गरिमा श्रीवास्तव, सौरभ सिंह,, अंबिकेश शर्मा, राजेश यादव, राधा,ममता, पप्पू यादव सहित महाविद्यालय के काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रामकुमार सिंह ने किया।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार