ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश -बाराबंकी
जनपद बाराबंकी अंतर्गत तहसील व थाना रामनगर मे व्याप्त भ्रष्टाचार अवैध वसूली किसानों का विभिन्न प्रकार से उत्पीड़न के संबंध में भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष हाकिम सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन गणेशपुर मोड़ निकट रेलवे स्टेशन चौकाघाट पर राजस्व विभाग व पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह के आश्वासन पर समाप्त किया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया के निर्देश पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार धरना पांचवें दिन महापंचायत के बाद समाप्त हुआ। पांचवे दिन महापंचायत में राजस्व एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के न आने के कारण नाराज होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान भाई पैदल लखनऊ के लिए रवाना हुए। धरना स्थल से कुछ ही दूर नेशनल हाईवे पर पहुंचे ही थे राजस्व विभाग व पुलिस क्षेत्राधिकारी धरना स्थल पर सभी को वापस ले आए और आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने मंच पर घोषणा किया कि यदि 15 दिनों के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया तो पुन: धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों में पूर्व जज डॉ आर एन सिंह, कृष्ण पाल शर्मा दीक्षित, क्रांति भूषण शुक्ला, राम सिंह रावत, कुंवर जितेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ संजय तिवारी, रामानंद गौतम, मुरलीधर यादव, मुलायम यादव, देवनारायण त्रिवेदी, महेश पंडित, शिवराम पांडे, भोला रावत,अरविंद, जहाजी काका, रीमा देवी, मुस्कान सहित काफी संख्या में संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता महिलाएं एवं किसान भाई उपस्थित रहे। किसानों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन कार्यक्रम के अंत तक डटा रहा।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार