संत कबीर नगर। मेहदावल तहसील अंतर्गत रमवापुर गांव वासियों ने एसडीएम को कोटेदार के विरुद्ध दिया शिकायती पत्र।
विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत रमवापुर ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान श्याम जीत यादव के साथ उप जिला अधिकारी मेहदावल को दिया शिकायती पत्र। पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि रमवापुर ग्राम पंचायत का राशन कोटा 30 वर्षों से दूसरे ग्राम पंचायत का व्यक्ति चला रहा है, जो काफी दबंग व चालबाज है, जबकि घटतौली के साथ-साथ कभी-कभी अंगूठा लगवाकर गल्ला ही नहीं देता है, और शिकायत करने पर गाली गुप्ता देता है। जिससे परेशान होकर ग्राम वासी रमवापर ग्राम पंचायत के किसी पात्र व्यक्ति के नाम से कोटा चयन की मांग किया है।
प्रधान ने कोटेदार के खिलाफ दिया शिकायती पत्र



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।