10650 रूपये रोज के हिसाब से ग्राम प्रधान भर रहे जेब
सरकार के धन का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ग्राम प्रधान
संत कबीर नगर। विकासखंड मेहदावल में भ्रष्टाचार की रूपरेखा वैसे तो कई ग्राम पंचायत में है लेकिन ग्राम पंचायत दुर्गजोत का हाल यह है कि जिस रास्ते से तमाम अधिकारी व कर्मचारी रोज गुजरते रहते हैं, उसी रास्ते के किनारे बने नाला की खुदाई व सफाई कार्य को लेकर इतना बड़ा झोल किया जा रहा है, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी की नजर नहीं पड़ रही है।
योगी सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचारियों की कोई जगह नहीं है, लेकिन यहां इतना बड़ा काला कारनामा छुपा रहे हैं। जिस पर ग्राम प्रधान, टीए, एपीओ तक गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आ रहा है। यहां हाल यह है कि ग्राम पंचायत दुर्गजोत में दुर्गजोत चौराहे से डहलवा तक नाला खुदाई कार्य किया जा रहा है। जिस पर 61 मजदूर लगे हुए है, वह भी मास्टर रोल के हिसाब से, लेकिन आलम यह है कि 11 मजदूरो में ही काम निपटा दिया जा रहा है। अब भ्रष्टाचार की कहानी ऐसे शुरू होती है कि रोज तो मस्टररोल 61 मनरेगा मजदूरों का भरा जा रहा है इस हिसाब से 12993 रुपया रोज सरकार के फंड से कटना है। जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा केवल 11 मनरेगा मजदूर लगाकर 2343 रुपए में काम करवा ले रहे हैं, बाकी का ₹10650 रोज का ग्राम प्रधान के झोले में जा रहा है। एक बात और होती है नाला खुदाई कार्य में कि मानक के अनुरूप नाला खुदाई भी नहीं किया जा रहा है, केवल घास निकालकर थोड़ा ऊपर से छीलकर दिखावा किया जा रहा है। इस पर आखिर अधिकारी व कर्मचारी संज्ञान क्यों नहीं लेते हैं ? क्या इसमें इनकी भूमिका तो नहीं ?
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।