Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नगर को स्मार्ट सिटी बनाना ही होगा मेरा उद्देश्य : गीता देवी

Spread the love

राधा कृष्ण वाटिका और भारत माता की मूर्ति के लोकार्पण के साथ गीता देवी ने फूंका चुनावी विगुल

सिद्धार्थनगर ::जनपद सिद्धार्थनगर के नगरपालिका परिषद सिद्धार्थनगर अंतर्गत नगरवासियों को बीते इन दो दिनों में दो-दो सौगाते मिली जिसमे एक डोम राजा पुल के पास विशालकाय भारत माता मूर्ति तो दूसरी श्री सिंघेश्वरी मंदिर परिसर में राधा कृष्ण वाटिका । 

 भारत माता मूर्ति व राधा कृष्ण वाटिका का लोकार्पण नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के लिए नगर को शहर की ओर अग्रसर करने का एक सराहनीय  कदम रहा । उक्त लोकार्पण सदर विधायक श्यामधनी राही के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुवा इस अवसर पर अध्यक्ष श्यामविहारी जयसवाल, अध्यक्ष पद प्रत्याशी गीता देवी , अध्यक्ष प्रतिनिधि शक्ति जयसवाल ,नगर के सभसदो सहित तमाम नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । विधिवत वैदिक मंत्रों उच्चारण , पूजन व आरती के बाद लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर सदर विधायक श्यामधनी राही ने भारत माता के जयघोष के साथ सभी नगर वासियों से इन बीते पांच वर्षों में श्यामविहारी जयसवाल द्वारा किये गए विकास कार्यों को गिनाते हुए सराहना की साथ ही या भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार सदैव विकास को ही प्राथमिकता देती है और आगे भी देगी नगर निकाय चुनाव में सभी से विकास के मद्देनजर वोट करने की भी अपील की । साथ ही जनपद मुख्यालय पर भारत माता की मूर्ति और माँ सिंघेश्वरी मंदिर परिसर में बने राधा कृष्ण वाटिका नगर वासियों के लिए किसी सौगात से कम नही । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम विहारी जयसवाल ने अपने सम्बोधनों में कहा कि एक समय मे दिन ढलने के बाद जब भी किसी नगरवासी को पुरानी नौगढ़ कस्बे में इस डोम राजा के पुल को पार करना होता था तो उसके लिए एक चुनौती से कम नही होती थी लेकिन आज रात के 11 बजे भी ऐसा प्रतीत नही होता कि रात हो चुकी है ।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद कम समय मे नगर का विकास सम्भव नही था लेकिन भरसक प्रयास कर आज नगर को पांच विवाह घर , चार पार्क ,वाटर कूलर ,नगर सुंदरीकरण के साथ सडजो का चौड़ीकरण आदि साथ ही आने वाले समय मे नगर की सीवरेज के साथ जल निकासी की समस्या को भी दूर किया जाएगा । और अगर नगर वासियों के सहयोग मिला तो आने वाले पाँच वर्षों में अपना शहर जंहा से गुजरने वाले विदेशी सैलानी इस जगह का नाम नही जान पाते थे उन्ही विदेशी सैलानियों के लिए पर्यटक स्थल के तौर पर भी नज़र आएगा । महिला आरक्षित हो  चुकी नगर पालिका सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष पद के लिए  श्याम विहारी जयसवाल की पत्नी गीता देवी ने अपनी दावेदारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप सभी ने मेरे पति का साथ दिया मुझ पर भी भरोसा करे और मेरा भी साथ दे । जिससे हम सभी अपने नगर को एक स्मार्ट सिटी बना सके । 

 आपको बता दे गीता देवी नपा अध्य्क्ष सिद्धार्थनगर श्याम विहारी जयसवाल की पत्नी भी है साथ ही ओ एक सफल गृहणी भी है । अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गीता देवी ने बताया कि परिवार में दोनो बच्चो में एक डॉक्टर तो दूसरा प्रोफेसर है । और ये नगर मेरे परिवार जैसा है  ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon