बस्ती।उद्यान विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में उद्यान विभाग बस्ती द्वारा मंगलवार को न्याय पंचायत रघुनाथपुर ग्राम पंचायत हरगांव उपनिदेशक बस्ती मंडल बस्ती पंकज शुक्ला जी के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक विनोद कुमार मौर्या जी आशीष कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक के द्वारा चौपाल लगाकर औद्यानि क खेती करने और उन में होने वाले रोगों बचाव की तकनीक जानकारी उपनिदेशक बस्ती मंडल देते हुए विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी से खुश दिखे लाभान्वित होकर और वैज्ञानिक विधि औद्यनिक विधि कार्यक्रमों की खेती करके अपनी आए दुगना करने के बारे में कहते हुए उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इसमें गांव के ग्राम प्रधानप्रवीण चौधरी अजय सिंह हीरालाल पोस्ट मास्टर केशो राम राजभरराम धीरज राजभर गांव के तमाम किसान मौजूद थे।
चौपाल लगाकर माडल गांव हरगांव औद्यनिक कार्यक्रमों में खेती करने की जानकारी दी



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं