Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शो पीस बनकर रह गया पकड़ियार बाजार की पानी टंकी

Spread the love

अनिल कुमार राजभर
साफ संदेश ब्लॉक रिपोर्टर- कुशीनगर

शो पीस बनकर रह गया पकड़ियार बाजार की पानी टंकी जो विगत कई वर्षों से बनकर तैयार हुआ किंतु अभी तक उसमें पानी का संचालन उसके निकटवर्ती गांव तक भी नहीं पहुंच सका।
बताते चलें कि कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ियार बाजार में विगत लगभग 5 वर्षों से पानी की टंकी बनकर तैयार हुआ जिसमें पानी की आपूर्ति हेतु दरवाजे- दरवाजे पर नल और टूटी लगा दिया गया किंतु पानी का संचालन आज तक आम जनमानस तक नहीं पहुंच सका। ग्राम वासियों से बातचीत करने पर यह पता चला कि कुछ दिन पानी की सप्लाई चली किंतु उस पानी में कीचड़ और गंदा पानी ही आता रहा जो उपयोग के लायक नहीं था । उसके बाद पानी सप्लाई कर रहे कर्मचारियों से गांव वालों ने मिलकर उनसे पूछा की पानी की सप्लाई में कीचड़ और गंदा क्यों आ रहा है इस पर कर्मचारियों ने जवाब दिया था कि अभी कुछ दिन के बाद पानी साफ मिलने लगेगा लेकिन यह सपना अभी तक पूरा नहीं हो सका ।ऐसे में करोड़ों रुपए की लागत से बनी यह पानी की टंकी शोपीस बनकर अभी तक खड़ा है। शासन प्रशासन को चाहिए कि इस तरह से काम करने वाले ठेकेदारों को सरकारी महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारी को ठोस कदम उठाया जाना चाहिए।

[horizontal_news]
Right Menu Icon