Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

Spread the love

यातायात माह पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम


कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पूरे जनपद मे “यातायात माह नवम्बर 2021” के तहत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी मे बुधवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित सन्त जोसेफ स्कूल में सड़क सुरक्षा शपथ दिला कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द कन्नौजिया व प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा श्री अखिलेश सिंह ने दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने पर जोर देते हुए स्कूली बच्चों से अपील किया कि स्कूल जाते समय दौडिए मत, उतावलापन न दिखाए, स्कूल जाने के लिए घर से थोड़ा जल्दी निकलिए, फुटपाथ पर चलिए और अगर फुटपाथ नहीं हो तो सड़क के किनारे चलिए। इन्होंने बच्चो से सड़क पर न खेलने की बात दोहरायी , और कहा कि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। अपने बायें से चले, सड़क पार करते समय पहले बाएं देखें फिर दाएं उसके बाद कदम आगे बढ़ाएं। चौराहा पार करने से पहले हरी बत्ती का प्रतीक्षा अवश्य कीजिए उसके बाद ही सड़क पार कीजिए। “ट्रैफिक नियमों कणो मान या दे दें अपनी जान”, “सुरक्षा ही सर्वोपरि है, पहली प्राथमिकता सुरक्षा, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” आदि स्लोगन के माध्यम से भी प्रेरित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य बताया गया। भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को सीमित गति में चलाने, नशे की हालत व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाने, स्टण्ट बाइकिंग से बचने, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने पर अधिकारियों ने जोर दिया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon