Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उजियार क्षेत्र की जनता को प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज से हैं दिली लगाव लगातार मिल रहा जनता का प्यार

Spread the love


रिर्पोट जावेद अहमद

संतकबीरनगर:- दामन किसी का हाथ से जाता रहा मगर, इक रिश्ता-ए-ख़याल है जो टूटता नहीं” किसी शायर की यह पंक्तियां प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज को चरितार्थ कर रही हैं क्योंकि वह लगातार उजियार क्षेत्र की जनता से रूबरू होते हुए उनका का ख्याल रखने की भावना से दिनचर्या की शुरुआत करते हुए उनके सुख दुख में शामिल होकर नेता नहीं बेटे की तरह क्षेत्र का भ्रमण कर जनता का सानिध्य ले रहे हैं। तो वहीं आज प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने उजियार क्षेत्र के दर्जनों गांव कर ताबड़तोड़ भ्रमण करते हुए स्थानीय जनता से मिलकर उनका कुशलक्षेम लिया। शायद उनकी इसी मिलनसार कार्यशैली के कारण उजियार की जनता उनसे दिली लगाव रखती हैं। तो वहीं बिना चुनाव के क्षेत्र में ताबड़तोड़ भ्रमण कर रहे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की चर्चा क्षेत्र में जोरो से की जा रही हैं। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद से भ्रमण की बात पूछने पर उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों के लिए पद और कुर्सी के आने-जाने का सिलसिला ताउम्र चलता रहता हैं। लेकिन जो जनता जनार्दन के दिलों में बस जाए वही असली जनप्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि उजियार की धरती पर गरीबी की कोख से जन्मा हुआ एक समान व्यक्ति हूं अगर जनता जनार्दन ने मुझे ब्लॉक की कुर्सियां पर बैठाया हैं तो मेरा भी दायित्व हैं मैं उनके सुख-दुख में लगातार शामिल होकर उन्हें यह एहसास दिलाऊ कि मैं नेता नहीं बेटे की तरह आपके साथ खड़ा हूं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon