संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना में रविवार को गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी में कुल 587 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में उदय राज तिवारी साथ में एसडीम अपने हाथों से स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अजय कुमार तिवारी खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद विनोद मणि त्रिपाठी ,महा विद्यालय के संरक्षक उदय राज तिवारी प्रचार डाँ संतोष कुमार सिंह ,स्मार्ट फोन वितरण के नोडल अधिकारी डॉ वेद प्रकाश झा ,महा विद्यालय के मुख्य नियंता डॉ रंग नाथ तिवारी ,हरि शंकर शुक्ला , दुर्गेश शुक्ला , वंदना यादव शशि चौधरी ,सुशील मिश्रा ,आनंद शुक्ला , विजय लक्ष्मी , आदि लोग मौजूद रहे।

इस दौरान एसडीम सदर ने बताया मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। और इस दौरान उदय राज तिवारी ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें । कार्यक्रम में आये हुऐ छात्र सभी फाइनल वर्ष के बीए ,बीएससी , बीकाम ,बीएड ,आदि आये छात्र स्मार्ट फोन पाकर काफी उत्साहित हो गये।
दुर्गेश चौरसिया , जगत जगत सिंह अष्टभुजा अग्रहरी अग्रहरि सुप्रभात त्रिपाठी ,अनामिका ,कंचन आदि छात्राओ को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
इन्सर्ट
वितरण में आये दिव्यांग को स्मार्ट फोन मिलने से उत्साहित हुआ
कार्यक्रम के दौरान चिलौना गांव से आये दिव्यांग संतोष कुमार गौड़ बीएड का अंतिम परीक्षा प्राप्त करने के बाद रविवार के दिन गंगा देवी कपिल देव महा विद्यालय भुजैनी में आकर स्मार्ट फोन पाकर काफी उतसाहित हो गया। जिसे देख विद्यालय के संरक्षक उदय राज तिवारी ने दिव्यांग को आशीर्वाद देते हुऐ उज्जवल भविष्य का कामना किये।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।