संतकबीरनगर। बखिरा थाने पर क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरिश सिंह भदौरिया व थानाध्यक्ष विजय नारायण प्रसाद के अध्यक्षता में वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 2 माह से ऊपर के लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किया जाना, संपत्ति संबंधी/शरीर संबंधी गंभीर अपराध जैसी हत्या, बलात्कार आदि के वादी मुकदमा को थाने पर बुलाकर संवाद स्थापित कर उपयुक्त सूचना संकलित कर वादी की समस्याओं का समाधान करते विधिक कार्रवाई करना, बरामदगी हेतु शेष अपहृत/अपहृता के वादी मुकदमा को थाने पर बुलाकर संवाद स्थापित कर उपयुक्त सूचना को संकलित कर वादी की समस्याओं का समाधान करते हुए विधिक कार्यवाही करना, थाने के बीट पुलिस अधिकारियों की मीटिंग करना, थाना क्षेत्र के चौकीदारों को बुलाकर गोष्ठी किया जाना तथा ग्राम चौकीदार से लाभप्रद सूचना संकलित कर वैधानिक कार्यवाही किया जाना, वादी संवाद दिवस के अवसर पर प्राप्त जन-समस्याओं का तत्परता से समापन किया जाना,फुल पेट्रोलिंग किया जाना था फुल पेट्रोलिंग के दौरान व्यापारियों/ जनता से संवाद स्थापित कर फीडबैक प्राप्त किया जाना एवं सुझाव प्राप्त करना, विवेचना अधिकारियों की गोष्टी एवं उपरोक्तानुसार लंबित विवेचनाओ के निस्तारण हेतु अर्दली रूम का आयोजन करना,निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के वेलफेयर के संबंध में कार्यवाही किया जाना तथा थानों पर अभिलेखों का शुदृढ़ ढंग से रखरखाव तथा अधूरी प्रविष्टियों को पूरा किया जाना आदि। थाने पर वादी संवाद दिवस में उपरोक्त अनुसार संबंधित मामलों के वादियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सूचनाओं को संकलित कर वैधानिक कार्रवाई किया गया
सीओ मेहदावल के अध्यक्षता में बखिरा थाने पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि