साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, विद्युत, लोक निर्माण, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। जनपद के सड़को के गड्ढा मुक्ति कार्यों की समीक्षा के दौरान तत्काल सड़कों के गड्ढा मुक्ति का कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्ति और सड़कों की मरम्मत का कार्य यद्धस्तर पर संचालित किया जाए। इस संदर्भ में उन्होंने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को सड़कों की सूची के साथ क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु धनराशि अवमुक्त करने के संदर्भ में डी.ओ. लेटर भेजने का निर्देश दिया। पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत भवनों के निर्माण में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अपूर्ण पंचायत भवनों का कार्य पूरा होने तक संबंधित सेक्रेटरी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने फसल बीमा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की अद्यतन रिपोर्ट न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने और फसल बीमा की नियमित समीक्षा का निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिया। निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना में एडी पशुपालन ने सूचित किया कि जनपद में 493 के लक्ष्य के सापेक्ष 357 पशुओं का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।ग्रामीण पेयजल के संदर्भ अवशेष डीपीआर को जल्द से जल्द स्वीकृत करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने जेजेएम में प्रगति को तेज करने के लिए कहा। कन्या सुमंगला योजना में लंबित आवेदनों के सुस्त सत्यापन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सत्यापन को तेज करने के संदर्भ में कड़े निर्देश दिए। सभी गांवों में खेल मैदान के निर्माण हेतु जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, सहायक आयुक्त सहकारिता व निबंधन सविंद्र सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश