मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता
महराजगंज।दिनांक 29 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में की गयी।बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीडब्ल्यूएसएम द्वारा कार्यदायी संस्था द्वारा फेज-3 हेतु प्रस्तुत 222 राजस्व ग्रामों के डीपीआर का परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने ₹ 6400/- प्रति व्यक्ति लागत वाले डीपीआर को मंजूरी प्रदान करते हुए इससे अधिक लागत वाले डीपीआर के संदर्भ में अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया, साथ ही परियोजना निदेशक/जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय समिति से ₹ 6400/- प्रति व्यक्ति लागत से अधिक वाली परियोजनाओं के वित्तीय व्यवहार्यता की जांच का निर्देश भी दिया। उन्होंने अवशेष डीपीआर को 15 नवंबर तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा का भी निर्देश दिया। एक्सईएन जल निगम ने बताया कि फेज-03 के तहत संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया गया है। बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय सहित डीडब्ल्यूएसएम के अन्य सदस्य व संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश