Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में हुई सम्पन्न

Spread the love

मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता

महराजगंज।दिनांक 29 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में की गयी।बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीडब्ल्यूएसएम द्वारा कार्यदायी संस्था द्वारा फेज-3 हेतु प्रस्तुत 222 राजस्व ग्रामों के डीपीआर का परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने ₹ 6400/- प्रति व्यक्ति लागत वाले डीपीआर को मंजूरी प्रदान करते हुए इससे अधिक लागत वाले डीपीआर के संदर्भ में अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया, साथ ही परियोजना निदेशक/जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय समिति से ₹ 6400/- प्रति व्यक्ति लागत से अधिक वाली परियोजनाओं के वित्तीय व्यवहार्यता की जांच का निर्देश भी दिया। उन्होंने अवशेष डीपीआर को 15 नवंबर तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा का भी निर्देश दिया। एक्सईएन जल निगम ने बताया कि फेज-03 के तहत संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया गया है। बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय सहित डीडब्ल्यूएसएम के अन्य सदस्य व संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon