साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज।दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति व सोशल सेक्टर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प का कार्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने डीसी मनरेगा को कायाकल्प का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को 10 नवम्बर तक अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने एक्सईइन आरईडी को भी 13 भवनों का कार्य 15 नवम्बर तक पूरा कर आइसीडीएस को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पोषाहार वितरण हेतु आधार सीडिंग की जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषाहार हेतु 91% बच्चों और गर्भवती व धात्री माताओं की आधार सीडिंग कर दी गयी है। 00-05 वर्ष आयु के बच्चों के आधार नामांकन को बढ़ाने हेतु उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया।सोशल सेक्टर की बैठक में जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना व रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष में लंबित मामलों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को लंबित मामलों को तत्काल निस्तारीत करवाने का निर्देश दिया। रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष योजना में नोडल मेडिकल अधिकारी नामित न होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल किसी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करने का निर्देश दिया।समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आश्रम पद्धति विद्यालय नौतनवां में शिक्षकों की अल्पता को देखते हुए बेसिक शिक्षा से एक सहायक अध्यापक को उक्त विद्यालय से सम्बद्ध करने का निर्देश दिया।बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकरलाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी सभी सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश