Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जलभराव से ग्रामीणों को आने जाने मे हो रही परेशानी

Spread the love

संत कबीर नगर , बाघनगर। सेमरियावा विकास खंड के बाघनगर बाजार के चौराहे पर पानी निकलने की व्यवस्था न होने से पानी एक जगह इकट्ठा हो जाता है। जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों तथा अन्य लोगों को आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क के दोनों अगल-बगल नालिया बनी होती तो ऐसी दशा नहीं होती। पानी इकट्ठा होने से सड़के धीरे धीरे टूटने लगती है। गांववासियों का कहना है कि अगर नालिया बनी होती तो शायद सड़के नही टूटती और सड़क के अगल बगल पानी नहीं लगता। तमकुहीराज राष्ट्रीय राजमार्ग जो एनएच 28 से निकल कर सीधा नेपाल बार्डर को जोड़ने वाली सड़क है। इस पर नाली निर्माण नही हुआ है। जिस पर चारपहिया और भारी वाहन प्रतिदिन आते जाते है। बरसात के मौसम मे पानी भरने की वजह से संक्रामक बीमारी पैदा हो सकती है। सड़क के किनारे जेसीबी द्वारा आज हल्का फुल्का ग्रामीणों ने साफ कराया जिससे पानी निकल सके। इस दौरान समाजसेवी अब्दुस्सलाम, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शब्बीर अहमद,अखलाक अहमद,अय्यूब,कैफ साकिब,अरशद,असलम परवेज,मुजक्किर,सलाम,अयाज,नावेद , मोo कैफ, फैजान आदि लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon