श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब
साफ संदेश(दुर्गेश मिश्र)संतकबीरनगर। लोकसभा खलीलाबाद के पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय भालचंद यादव जी का 4 अक्टूबर सन 2022 को उनके पैतृक निवास ग्राम भगता में संत कबीर नगर क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व सांसद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों ने याद किया आम जनमानस के तथा गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सांसद के बारे में क्षेत्र के लोगों ने कहा और उनके ना होने की कमियों को लोग महसूस कर रहे हैं क्षेत्रवासियों का कहना है

कि किसी भी गरीब के परिवार में स्वर्गीय भालचंद यादव जी के द्वारा हमेशा कुछ न कुछ सहयोग मिलता रहा भी फरियाद लेकर उनके पास जाता था तो वह निस्वार्थ भाव से उनकी मदद करते थे क्षेत्रीय लोगों का मानना है की आज उनकी कमी को कोई नहीं पूरा कर सकता पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव के सुपुत्र सुबोध चंद्र यादव ने कहा कि हम अपने पिता के दिखाए हुए रास्तों पर चलकर हर वह प्रयास गरीबों के लिए करूंगा और निरंतर जब तक यह संतकबीरनगर की धरती रहेगी तब तक मै समाज सेवा में लगा रहूंगा और आने वाली पीढ़ी को भी यह कह कर जाऊंगा कि इसी धरती पर एक महान आत्मा ने जन्म लिया जो अपने कर्म भूमि से उठ कर जनता के हर वह सुख दुखों को अपनाया तथा जनता की हमेशा सेवा की और जनता द्वारा चुने हुए लोकसभा सांसद भी बनाया आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अन्य जनपदों से वरिष्ठ नेता गण को आमंत्रित किए कार्यक्रम में उपस्थित रहे।रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के तथा वर्तमान सांसद देवरिया और केडी यादव समाजसेवी,विधान परिषद के पूर्व सदस्य सनी यादव , आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह , भूतपूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ,पूर्व विधायक गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर यादव पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद लालमणि जी, पौली ब्लॉक अध्यक्ष राम मिलन यादव नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।