संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 06 अक्टूबर 2022 जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने विगत दिवस देर सांय दूर्गा प्रतिमा/मूर्ति विसर्जन कर वापस आते समय हुए हादसे का निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचकर श्रद्धालुओं/घायल व्यक्तियों का कुशलक्षेम जाना। बताया गया कि दुर्घटना में घायल सभी 11 व्यक्ति बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरसन गांव के निवासी है, जो ट्रैक्टर ट्राली पलटने के कारण दुर्घटना में घायल हुए है। घायलों के इलाज हेतु 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और प्राथमिक इलाज मेंहदावल सीएससी पर इलाज किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डीएम व एसपी द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायल श्रद्धालुओं का हाल चाल पूछने पर सीएमओ से जानकारी हुई कि इसमें से पॉच लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से फोन पर वार्ता कर रेफर व्यक्तियों के समुचित इलाज एवं किसी भी प्रकार से कहीं कोई इलाज में लापरवाही ना हो सके इसके लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों का कुशलक्षेम पूछते हुए सीएमओ/सीएमएस को निर्देशित किया यहां पर भर्ती लोगों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम और सीओ को भी निर्देशित किया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करे।
मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का डीएम व एसपी ने जाना हाल
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं