बाघनगर। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघनगर चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त एवं पारदर्शी नेतृत्व में आज दिनांक 23/09/2022 को दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों का पैदल गस्त करके जायजा लिया तथा क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया तथा असमाजिक तत्वों को चेतावनी दिया।दशहरा के त्योहार को सकुशल व शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर शुक्रवार को पुलिस के अधिकारियों ने पैदल गश्त किया। भीड़भाड़ इलाके से होते हुए गलियों, रास्तों का हाल जाना। पुलिस ने सौहार्द से त्योहार मनाने एव क्षेत्र में अमन शांति एवं सौहार्द कायम रखे।इसका असर भी क्षेत्र में उनकी कार्यशैली से दिख रहा है। क्षेत्रों में पैदल गश्त का अभियान चलाया गया है।चौकी प्रभारी ने क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, वाहन स्टैंडों के आस-पास पैदल गश्त किया। इस दौरान सड़क के किनारे के लगी दुकानों के दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव के चौकी के तमाम कांस्टेबल मौजूद रहे।
चौकी इंचार्ज विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने किया क्षेत्र में पैदल गश्त

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश