Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन

Spread the love

संत कबीर नगर । आज दिनांक 04.09.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।1. श्रीमती चन्द्रावती पत्नी अखिलेश निवासी नंदौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अखिलेश पुत्र अर्जुन निवासी नन्दौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।2. राहुल पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी बाहिलपार थाना कोतवली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष रंजना पुत्री सुभाष चन्द मद्देशिया निवासी समधिया चौराहा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।3. रिशाली पुत्री बहरैची निवासी भकटी थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष प्रवेश पुत्र सूर्यनाथ निवासी गुवारे थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon