सेमरियावां। वित्तीय वर्ष 2021 ,22का सीए फर्म द्वारा वैधानिक संप्रेक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी बीआरसी पर आडिट हेतु तिथि निशित की गई थी।दो सितंबर को सितंबर,बेलहर और सांथा बीआरसी पर तिथि निश्चित की गई थी। आडिट टीम नही आई।फिर ³ सितंबर को आडिट हेतु सूचना प्रसारित की गई की आडिट हेतु शिक्षक बीआरसी सेमरियवां पहुंचे ।बीआरसी सेमरियावां पर आडिट हेतु ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय के शिक्षक आडिट हेतु मौजूद रहे।घंटो इंतजार किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम,मंत्री मो शोएब अख्तर ,कोषाध्यक्ष राम निवास ने बताया की ऑडिटर द्वारा समय देने के उपरांत भी बीआरसी कार्यालय पर नहीं आए। ब्लॉक के सभी शिक्षक ऑडिट कराने हेतु बीआरसी पर समय से पहुंचे थे। घंटो इंतजार के बाद ऑडिटर के न आने के कारण शिक्षक आक्रोशित हो गए। रोष व्यक्त करते हुए नाराजगी व्यक्त किया। काफी इंतजार करने के बाद ऑडिटर द्वारा बताया गया कि आज ऑडिट नहीं होगी । इस पर शिक्षकों ने आडिटर के खिलाफ नारेबाजी की। ब्लाक के बहुत से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मोहम्मद आजम अध्यक्ष ,शोएब अख्तर मंत्री, रामनिवास कोषाध्यक्ष, जफीर अली करखी जिला उपाध्यक्ष, विनोद कुमार यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष फूलचंद ,परमात्मा पाठक ,बेलाल अहमद, अबुल कलाम, कमाल अहमद, शैलेंद्र गुप्ता, सुनील कुमार सिंह ,हिमांशु पांडे ,मिथिलेश कुमारी, रुकसाना खातून, रजिया खातून ,मनोज कुमार अनिल ,अब्दुल्लाह, मोहम्मद शोबीन ब्लाक के बहुत सारे शिक्षक मौजूद रहे।
नहीं आए आडिटर, नाराज शिक्षकों ने की नारेबाजी

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।