संगठन को मजबूत करने के लिए बनाए गए हापुड़ के जिला प्रभारी
लखनऊ/ गाजियाबाद। आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ संगठन विस्तार में जुटी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने गाजियाबाद निवासी ललित चौधरी को आम आदमी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है। इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ललित चौधरी को हापुड़ जिले का जिला प्रभारी बनाया है।
इस अवसर पर नवनियुक्त युवा प्रदेश सचिव ललित चौधरी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि शीर्ष नेतृत्व में जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं बखूबी शीर्ष नेतृत्व विश्वास पर खरा उतरूंगा और युवा साथियों की आवाज को बुलंद करते हुए उनके हक के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। आम आदमी पार्टी की पार्टी की नीतियों को पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। और अधिक से अधिक युवाओं को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर ललित चौधरी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उनके समर्थकों एवं साथियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं