इससे पूर्व कई अन्य और सम्मानों से सम्मानित की जा चुकी है स्मृति सिंह
देश के प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री योगी हाल में ही वाराणसी में किया है सम्मानित ।
बलिया :- रतसर कला की निवर्तमान ग्राम प्रधान स्मृति सिंह को गोवा की राजधानी में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान गोवा के आज़ादी के 60वी वर्षगाँठ पर गोवा की राजधानी पणजी मे आयोजित कार्यक्रम ‘नेशनल पंचायत पार्लियामेंट’ में दिया गया । मिली जानकारी के मुताबिक पणजी के डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी युवा प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है ताकि देश मे लोकतंत्र को मजबूती मील और एक राष्ट्रवादी सोच का निर्माण हो सके । इस कार्यक्रम में स्मृति सिंह को एक विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था जहाँ उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री डॉ0 प्रमोद सावंत द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गोवा के विधानसभा अध्य्क्ष राजेश पटनेकर ,एम0आई0टी0- एस0ओ0जी0 पुणेके निदेशक राहुल , पूर्व थल सेनाध्यक्ष व पूर्व राज्यपाल जे0जे0 सिंह सहित तमाम बुद्धजीवी व्यक्तिगण,अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
आपको बताते चले कि लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षित तथा पूर्व में उत्तर प्रदेश के रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार सहित प्रदेश व देश के कई सम्मानों से स्मृति सिंह को इससे पूर्व सम्मानित किया जा चुका है । यही नही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी के एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है ।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि