सिद्धार्थनगर:- प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ.नि. सभाशंकर यादव मय टीम द्वारा गुजरौलिया पुल के पास से दो मोटर सायकिल पर तीन नफर अभियुक्त को नेपाल तस्करी करते हुए तीन बोरी डाया खाद के साथ गिरफ्तार कर 11 कस्टम एक्ट की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गण व माल को कस्टम कार्यालय खुनुवां दाखिल किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
- विनोद पुत्र सन्तकुमार सा. अमनोनहा चौकी रंगपुर थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल उम्र 20 वर्ष
- गौतम पुत्र बालगोविन्द सा. अमनोनहा चौकी रंगपुर थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल उम्र 21 वर्ष
- बृजमोहन चौधरी पुत्र लालजी चौधरी निवासी बभनी थाना तौलिहवा चौकी मर्यादपुर जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल
बरामदगी का विवरण –
2 अदद मोटर सायकिल संख्या UP55W7803 TVS Victor व UP55R3029 Honda Shine पर कुल 3 बोरी डाया खाद बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम –
उ0नि0 सभाशंकर यादव चौकी प्रभारी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का0 खुर्शीद आलम चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का0 सोनू यादव चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।