संत कबीर नगर । आज दिनांक 29.08.2022 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक 10 वर्षीय बच्ची घूम रही थी जिसको कुछ लड़कियों ने देखा जो पैशन स्टडी पॉइंट में कोचिंग कर रही थी पैशन स्टडी पॉइंट के टीचर संदीप शर्मा ने प्रभारी चौकी मगहर विजय कुमार दुबे को लड़की के बारे में जानकारी दी जिसके बाद बच्ची को शांत करा कर चाय नाश्ता कराते हुए प्रेम पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई तो उसने अपने पिता का नाम अमरजीत प्रसाद निवासी कीठीउरी थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर बताया जिसके बाद आवश्यक जानकारी प्राप्त कर श्री अमरजीत प्रसाद का मोबाइल नंबर जानकारी की गई। परिजनों को जरिए फोन सूचित कर चौकी पर बुलाया गया । पुछताछ में अमरजीत ने बताया कि वह किठीउरी थाना हरपुर बुदहट के रहने वाले हैं किराया का मकान लेकर खलीलाबाद कस्बे में रहते हैं आज उनकी पत्नी ससुराल कन्हौली में थी जिसको लेने वह कन्हौली चले गए थे तब तक पुत्री प्रीति घर से निकलकर भटकते हुए मगहर चली गई थी मौके पर आए लड़की के पिता अमरजीत एवं माता सविता को बच्ची को सुपुर्द किया गया परिजनों ने पुलिस को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस के इस कार्य की सराहना की है ।
मगहर कस्बे में भटकती मिली बच्ची (10 वर्षीय बच्ची ) को मगहर पुलिस चौकी ने प्रयास कर किया परिजनों को सुपुर्द



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि