Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भुगतान न मिलने पर किसानों ने किया धरना -प्रदर्शन

Spread the love

सुजौली थाना क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने सभी सात काँटो की तौल रुकवाई

रिपोर्ट-विशाल अवस्थी

सुजौली/बहराईच।मामला मोतीपुर तहसील के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चफरिया में स्थित चफरिया काँटा का है जहां पर विगत एक साल से गन्ने का भुगतान ना मिलने के कारण किसानों ने चफरिया कांटा पर धरना प्रदर्शन किया जो कि किसानों ने बताया जब तक गन्ने पेमेंट नहीं किया जाएगा तब तक जारी रहेगा
लखीमपुर जनपद के खंबारखेड़ा स्थित बजाज ग्रुप के चीनी मिल द्वारा किसानों का पिछले वर्ष का भुगतान बकाया है जिसके विरोध में किसानों द्वारा विगत दिनों कई दिन आंदोलन कर भुगतान की मांग की गई थी जिसपर पर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने मिल कर्मचारियों ने जल्द ही बकाया भुगतान देने का वादा 30 नवम्बर तक किया था इस बीच किसानों के द्वारा आज गन्ना तोल के पहले दिन ही काँटे पर पहुंचकर गन्ने की तौल रुकवा दी गई कांटे पर ही धरना प्रदर्शन चालू कर दिया गया, किसानों का कहना है कि गन्ने के भुगतान में देरी होने के कारण उनका कैसे केसीसी ब्याज भी काफी बढ़ गया है जिसके चलते उन पर आर्थिक भार भी बढा है, किसान आर्थिक तंगी में जी रहा है इसलिए सबसे पहले गन्ने के भुगतान किया जाए इसके बाद ही कांटों पर तौल की जा सकेगी इस दौरान इस दौरान काँटे पर काँटा इंचार्ज अजय मिश्रा,क्षेत्रीय गन्ना अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा किसानों को पहले ही नोटिस के माध्यम से बोला जा चुका है कि 30 नवंबर तक गन्ने का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन किसान तत्काल भुगतान पर अड़े हैं इस दौरान थाना सुजौली क्षेत्र के मटेही , रमपुरवा , कारीकोट,चफरिया, सुजौली, बड़खडिया आदि गांव के किसान जगदीश मौर्य ,गुरुवंत चीमा,निखिल तिवारी,आशीष तिवारी,इंद्रजीत सिंह,अजीत सिंह,विनोद जायसवाल, जयराम गुप्ता,राजकिशोर मिश्रा,सुरेंद्र गुप्ता,हेमन्त तिवारी,बिंदा सिंह,मीत पाल सिंह ,गुरजंट सिंह आदि शामिल रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon