(निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी ने पुलिस प्रशासन से जताई आपत्ति)
ब्यूरो रिपोर्ट- अंजनी अवस्थी/ डॉ संजय तिवारी
रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील क्षेत्र के सुढियामऊ में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृष्ण दधि उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिवर्ष की तरह आज भी डी.जे.बज रहा था तभी रामनगर पुलिस प्रशासन द्वारा डी.जे. बंद करा दिया गया। क्षेत्र में इस बात की भनक लगने पर कृष्ण भक्तों में आक्रोश फैल गया। भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने इसकी सूचना निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी व पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को दी । अनुराग सिंह के अनुसार शरद अवस्थी ने तत्काल पुलिस प्रशासन से बात कर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की ,तदुपरांत 15 मिनट बाद पुन: डी.जे. बजना प्रारंभ हुआ । अनुराग सिंह की मानें तो आज तक इस दधि उत्सव कार्यक्रम में डी.जे.बंद नहीं किया जाता था, पूर्ववर्ती सरकारों में भी निरंतर डी.जे बजा, इसमें किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। वर्तमान में पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रसिद्ध दधि उत्सव में डी.जे बजाए जाने पर रोक लगाने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने कोतवाल रामनगर से फोन पर जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन किया तो कोतवाल का फोन उठा फिर संवाददाता द्वारा इस संबंध में पूछने के बाद कोई जवाब न देकर कोतवाल द्वारा फोन काट दिया गया, पुन: संपर्क स्थापित करने पर कोतवाल का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार