आर के मौर्य /डॉ संजय तिवारी
साफसंदेश -बाराबंकी
श्री कृष्ण जन्मोत्सव से पहले शुक्रवार के दिन शाम के समय से अच्छी वर्षा होने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि पूरा सावन महीना बीत गया लेकिन इतनी अच्छी वर्षा नहीं हुई। भादौ माह लगते ही शुक्रवार के दिन शाम के समय से ही अच्छी वर्षा हुई कि धान के खेत में पानी भर गया जिसे देखकर किसानों के खुशी का ठिकाना न रहा। किसानों ने इंद्र भगवान के साथ साथ श्री कृष्ण भगवान की जय-जयकार करने लगे। किसान मनोहर यादव, बाल गोविंद, मदन कनौजिया, कमलेश कुमार, अंजनी अवस्थी सहित अनेकों किसानों के मुरझाए हुए चेहरे खिल उठे हैं। बार-बार उस परमपिता परमात्मा मुरलीधर की जय जयकार करते हुए कह रहे हैं कि अब लगता है कि हम लोगों की फसल अच्छी होगी क्योंकि जब से खेत में धान के पौध की रोपाई हुई थी हम लोग खेतों में पंपिंग सेट से पानी लगाते लगाते परेशान हो गए।लेकिन फसल अच्छी नहीं चल रही थी भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पहले से ही इंद्रदेव प्रसन्न होकर जल बरसाने लगे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि श्री मुरलीधर नटवरलाल धरा पर अवतार लेने वाले हैं ।
श्री कृष्ण जन्म से पहले इंद्रदेव प्रसन्न जमकर प्रारंभ हुई बारिश किसानों में खुशी

More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार