रिपोर्ट- गणेश प्रसाद चौरसिया {ब्यूरो चीफ}
संतकबीरनगर।अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा संत कबीर नगर द्वारा दिव्यांग गोरख प्रसाद चौरसिया लगातार 17 वर्षों से गरीब बच्चों को दे रहे निशुल्क शिक्षा को धर्मचंद चौरसिया पूर्व प्रधान {सोनी होटल के बगल में} के आवास पर साईकिल, साइकिल पम्प, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, शाल, अंगवस्त्र एवं ₹501 नगद आदि देकर सम्मानित किया गया | अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौरसिया के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में राधेश्याम चौरसिया, बैजनाथ चौरसिया, ओम प्रकाश चौरसिया ,धर्मचंद चौरसिया, रामवचन चौरसिया, हनुमान चौरसिया , दुर्गेश कुमार चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, अवधेश चौरसिया, रामेश्वर चौरसिया, अनिल चौरसिया, चंद्रभान, सत्येंद्र कुमार, शंभू लाल चौरसिया, वीरेंद्र कुमार चौरसिया महामंत्री ,गणेश प्रसाद चौरसिया मीडिया प्रभारी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए
सहयोग राशि देने वालो में दिवाकर प्रसाद चौरसिया पूर्व प्रवक्ताअवधेश चौरसिया पूर्व सभासद ,हनुमान चौरसिया शिक्षक ,वीरेंद्र चौरसियाJE, दुर्गेश चौरसिया शिक्षक, सत्यप्रकाश चौरसिया शिक्षक ,विनोदचौरसिया शिक्षक , आदित्य चौरसिया पूर्व प्रधान रसहरा , रितेश चौरसिया स्वास्थ्य विभाग, राम वचन चौरसिया स्वास्थ्य विभाग,धुप चन्द्र चौरसिया PWD ठीकेदार ,
कर्म राज चौरसिया लेखपाल,
हरीराम चौरसिया {चौरसिया कुंज}, सुनील चौरसिया { टी स्टाल}, ओम प्रकाश चौरसिया शिक्षक , गणेश प्रसाद चौरसिया पत्रकार , सरदार पटेल इंटर कॉलेज भदहा प्रधानाचार्य आदि लोगों ने दिया



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा