रिपोर्ट- हरिप्रसाद ब्लॉक /रामप्रीत कुशवाहा
आग में जलने से लालमोहन का हुआ बुरा हाल जिला चिकित्सालय में हो रहा है इलाज

कुशीनगर।विकासखंड बिशनपुरा के ग्राम सभा किन्नर पट्टी मैं गैस सिलेंडर से आग लगने से चाय की कैंटीन जलकर हुई खाक तथा कैंटीन मालिक लालमोहन जलकर हुए गंभीर रूप से जख्मी साथ ही उनके भाई भी जलकर हुए प्रभावित प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि लालमोहन के लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ तथा पड़ोस के हरि नारायण कुशवाहा जो मां की कोठी लावा के निवासी हैं उनका भी घर पास ही के बगल में था जिसमें ₹27000 नगद तथा घर में सामग्री जलकर राख हो गया जो लगभग ₹50000 की क्षति हुई है मिली जानकारी के अनुसार यह लोग जो अग्नि अग्नि से प्रभावित हुए हैं काफी असहाय एवं गरीब अर्थव्यवस्था से प्रभावित थे



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि