Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

देव राजपुर चौराहे से मथौली संपर्क मार्ग बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त!

Spread the love

कुशीनगर। जनपद के विकासखंड मोती चक के अंतर्गत देव राजपुर चौराहे से मथौली संपर्क मार्ग बुरी तरह से छति ग्रस्त है ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप राव उर्फ़ गुड्डू बाबू ने बताया कि यह रोड देव राजपुर चौराहे से मथौली मेन रोड को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है इस रोड के अगल-बगल छोटे बड़े लगभग 15 से 20 गांव बसा हुआ है। इन सभी ग्राम सभा के लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग है लोगों को कहीं भी जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रोड छति ग्रस्त होने से आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है।

वर्तमान सरकार द्वारा बार-बार दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि सभी लड़कों को मुक्त कर दिया जाय इसके बावजूद भी इस सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इस सड़क के आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने इस सड़क से संबंधित जिम्मेदार लोगों के क्रिया कलाप पर आक्रोश जाहिर करते हुए विरोध जताया विरोध जताने वालों में वर्तमान ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप राव उर्फ़ गुड्डू, बाबू गुलाब भीष्म राम शर्मा, सुदर्शन प्रसाद, राम हंस माली, महेंद्र लुहार, जयप्रकाश जयसवाल ,धर्मेंद्र, भृगु राशन प्रसाद, विनोद प्रसाद आदि लोग शामिल रहे तथा साथ ही साथ सरकार से अनुरोध किया कि इस सडक को जल्द से जल्द सही कराया जाय ताकि आने जाने वाले ग्रामीणों को सुगमता हो सके।

[horizontal_news]
Right Menu Icon