कुशीनगर। जनपद के विकासखंड मोती चक के अंतर्गत देव राजपुर चौराहे से मथौली संपर्क मार्ग बुरी तरह से छति ग्रस्त है ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप राव उर्फ़ गुड्डू बाबू ने बताया कि यह रोड देव राजपुर चौराहे से मथौली मेन रोड को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है इस रोड के अगल-बगल छोटे बड़े लगभग 15 से 20 गांव बसा हुआ है। इन सभी ग्राम सभा के लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग है लोगों को कहीं भी जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रोड छति ग्रस्त होने से आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है।

वर्तमान सरकार द्वारा बार-बार दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि सभी लड़कों को मुक्त कर दिया जाय इसके बावजूद भी इस सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इस सड़क के आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने इस सड़क से संबंधित जिम्मेदार लोगों के क्रिया कलाप पर आक्रोश जाहिर करते हुए विरोध जताया विरोध जताने वालों में वर्तमान ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप राव उर्फ़ गुड्डू, बाबू गुलाब भीष्म राम शर्मा, सुदर्शन प्रसाद, राम हंस माली, महेंद्र लुहार, जयप्रकाश जयसवाल ,धर्मेंद्र, भृगु राशन प्रसाद, विनोद प्रसाद आदि लोग शामिल रहे तथा साथ ही साथ सरकार से अनुरोध किया कि इस सडक को जल्द से जल्द सही कराया जाय ताकि आने जाने वाले ग्रामीणों को सुगमता हो सके।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा