ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
जनपद अंतर्गत श्री लोधेश्वर महादेवा श्रावणी मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है। अनुमान है कि सावन माह के तीसरे सोमवार को लाखों भक्त जलाभिषेक कर शिव दरबार में माथा टेकेगें। वर्तमान समय आज रविवार से ही शिव भक्त जनपद के विभिन्न जिलों से बसों, अपने निजी वाहनों, मोटरसाइकिलो, साइकिलों, तथा पैदल पहुंच रहे हैं। लेकिन गौरतलब बात यह है कि पूरे मेला परिसर में छुट्टा जानवरों का आतंक बरकरार है। इन जानवरों से कई शिव भक्त चोटिल भी हो चुके हैं। जिम्मेदार लोगों के द्वारा इन जानवरों को मेला परिसर से अभी तक बाहर नहीं किया गया। इसके अलावा जगह जगह मेला परिसर में गंदगी का भरमार है तथा मंदिर जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है। मुख्य मार्ग पर लगी बैरिकेटिंग से दुकानदारों में निराशा देखने को मिली। मेले की सुंदरता में ग्रहण सा लगा ।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार