संत कबीर नगर । खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग की चलित मोबाइल फूड लैब बृहस्पतिवार को जनपद में आई। विभाग के अमले ने बघौली में दुकानों पर पहुंचकर लैब से 25 सैंपल की जांच की। विभाग ने बाजारों में पहुंचकर दुकानों से पनीर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, तेल, बेसन, मसाले, सौंफ, बेकरी प्रोडक्ट, इत्यादि के सैंपल लिए और इनकी जांच की गई। जिसमें 5 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।

जनपद में 31 दिसंबर तक जांच की जाएगी और अलग-अलग स्थानों से सैंपल लिए जाएंगे। विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए शहर में फूड लैब के जरिए जांच की जा रही है। चलित लैब से जांच अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश