संत कबीर नगर ।आदाजी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाये-डीएम👉 सभी उद्यमियों/व्यापारियों/उद्यमी संगठनों/व्यापारी संगठनों एवं जनसामान्य से डीएम ने अपील किया है कि प्लास्टिक का झण्डा कदापि प्रयोग न करे। संत कबीर नगर 21 जुलाई 2022 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में विभागवार प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया, जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति कराते हुए लक्ष्य की पूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। इसी क्रम में औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष अरविन्द पाठक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा/नालों की सफाई न होने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, खलीलबाद को औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद के नालो की सफाई एवं कूड़ा हटाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित उद्यमियों को उ0प्र0 सरकार द्वारा किये गये निवेश सापेक्ष प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में जनपद के 12 निवेशकों को जिलाधिकारी के कर कमलो द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड देकर सम्मनित किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में गरिमामयी रूप से मनाया जा रहा जिसके क्रम में ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह कार्यक्रम मनाये जाने हेतु शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है निर्देश के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीक के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से जनपद के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि में 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय झण्डे को फहराये जाने हेतु सभी उद्यमियों/व्यापारियों/उद्यमी संगठनों/व्यापारी संगठनों से ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों/व्यापारियों/उद्यमी संगठनों/व्यापारी संगठनों से यह भी अपील किया है कि प्लास्टिक का झण्डा कदापि न प्रयोग किया जाए। खादी के कपड़े एवं सूती कपड़े के बने झण्डे का ही प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने हर घर तिरंगा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनुरोध है कि भारतीय स्वाधीनता की 75वी वर्षगाठ के अति विशिष्ट अवसर पर मनाये जा रहे स्वतन्त्रता सप्ताह में अपनी सहभागिता के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रशिक्षु सी0ओ0 दिपांशी राठौर, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0सीडा गोरखपुर, सुभाष पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय, उपायुक्त वाणिज्य कर गुलामरब्बानी, ए0आई0जी0 स्टाम्प एम0पी0 मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी, अधिषाशी अधिकारीनगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, जिला बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित उद्यमी संगठन के सुभाष शुक्ला, अरविन्द पाठक, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी गण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई आयोजित



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि