Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एस0टी0ओ0 की अध्यक्षता में श्रोत पर आयकर की कटौती एवं संग्रहण टी0डी0एस0, टी0सी0एस0 एवं जी0पी0एफ0 से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित

Spread the love

संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 21 जुलाई 2022 आयकर आयुक्त(टी0डी0एस) लखनऊ निधि वर्मा सिंह के निर्देश पर एवं संयुक्त आयकर आयुक्त(टी0डी0एस) लखनऊ अदिता सिंह, के मार्ग दर्शन में व ’’आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में दिनांक 21 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों, विशेषकर आहरण वितरण अधिकारियों की उपस्थित में ‘‘श्रोत पर आयकर की कटौती एवं संग्रहण (टी0डी0एस0 एंव टी0सी0एस0)’’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी(टी0डी0एस) चित्रसेन सिंह, आयकर निरीक्षक गुन्जन गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में आयकर अधिनियम एवं नियमों में टी0डी0एस से संबंधित प्रावधानों को अद्यतन संशोधनों के साथ विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं इनसे संबंधित प्रक्रियाओं को स्पष्ट किया गया। आहरण एवं वितरण अधिकारियों के विषयगत प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। बैठक में आयकर अधिकारी (टी0डी0एस0), फैजाबाद, आयकर अधिकारी(टी0डी0एस) चित्रसेन सिंह द्वारा बताया गया कि प्रायः ऐसा देखने में आता है कि अधिकारीगण/लेखाकार द्वारा अपने विभागीय कर्मचारियों का आय पर टैक्स की कटौती, इनकम टैक्स रिटर्न फाईलिंग, निर्धारित प्रारूपों का ससमय ई-फाईलिंग आदि भरते समय अनियमितता/त्रुटि आ जाती है, फलस्वरूप अनावश्यक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। संगोष्ठी में उक्त विषय से सम्बंधित विभिन्न विन्दुओं पर आयकर निरीक्षक गुन्जन गुप्ता ने विस्तार से बताते हुए चर्चा के दौरान उठ रहें अधिकारियों के प्रश्नों/आशंकाओं का भी निराकरण किया। उन्होंने भुगतान के समय डिडक्शन (कटौती) के विन्दु पर बताया कि कटौती किये जाने वाले माह के अगले महीने की 07 तारीख के भीतर उचित चालान के द्वारा धनराशि आयकर के खाते में जमा की जाये। तत्पश्चात महालेखाकार कार्यालय प्रयागराज से अस्टिेंट ऑडिट आफिसर प्रशान्त मिश्र एवं कृष्णचन्द्र शर्मा द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा की अध्यक्षता में सामान्य भविष्य निधि सम्बंधी बैठक आयोजित हुई। सहायक ऑडिट ऑफिसर प्रशान्त मिश्र एवं कृष्णचन्द्र शर्मा द्वारा बैठक में आये हुए समस्त आहरण वितरण अधिकारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों को सामान्य भविष्य निधि(जी0पी0एफ0) के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा सामान्य भविष्य निधि के संबंध में उक्त अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी अनिरूद्ध कुुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मोहन झा, अपर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आहरण वितरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon