Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक, इसे लेकर रहेंगे: संजय द्विवेदी

Spread the love

माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा साफ

संतकबीरनगर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने का आयोजन किया गया। धरने के उपरांत शांति मार्च यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक मन मोहन शर्मा को सौंपा गया। इस दौरान नाराज शिक्षकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक, हम इसको लेकर रहेंगे। तदर्थ शिक्षकों को न्यायालय के चक्रव्यूह से बाहर निकाल कर विनियमित किया जाए। मान्यता की धारा 7 क(क) को 7 (4) में संशोधित करते हुए वित्तविहीन विद्यालय में कार्य शिक्षकों की सेवा शर्त निर्धारित कर मानदेय ₹15 हजार प्रतिमाह आरटीजीएस प्रणाली से किया जाए। लंबित अवशेष का भुगतान शीघ्रता से जांच कराकर 3 माह में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए। परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की जाए और इसे सीबीएसई के समतुल्य किया जाए। स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण किया जाए। विगत दो सत्रों से ऑफलाइन व ऑनलाइन की लंबित स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल लागू किया जाए। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा पारिश्रमिक अवशेषों के बकाया का भुगतान किया जाए। व्यसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया जाए। सामान्य शिक्षकों की भांति अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान गिरिजानंद यादव, महेश राम, विजय कुमार यादव, राम नारायण पांडेय, श्रीकांत, अनिल कुमार, मोहम्मद परवेज, मोलेंदु, अख्तर ,मोहम्मद आफताब आलम, जय प्रकाश गौतम, मनोज पटेल, विवेकानंद यादव, नदीम अहमद, जितेंद्र कुमार, श्याम करन भारती, गोपाल जी सिंह, अनिल पासवान, सुरेंद्र कुमार, जय हिंद, विंध्याचल सिंह, विजेंद्र कुमार, संजय कुमार शुक्ला, जय गोपाल , मोईद अंसारी, अभय शंकर शुक्ला, कमर आलम, जुबैर अहमद, रामनारायण पांडे, मूलचंद, पीपुल भारद्वाज, राकेश कुमार, मनीराम,मोहम्मद आलम, घनश्याम सिंह राणा, जितेंद्र कुमार, जनार्दन सिंह, ओमप्रकाश, कामेश्वर सिंह, विनोद चौरसिया, सचिन त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, भरत राज, आनंद प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, मोहम्मद करीम, संतोष कुमार शर्मा, दयाशंकर, महेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, रवि कुमार दुबे, दिनेश कुमार चौधरी, मोहम्मद दीन, प्रमोद कुमार गुप्ता, महेश्वर सिंह, धीरेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon