संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 15 जुलाई 2022 उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्यमी दिवस का आयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से औद्योगिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उनके समस्याओं का निराकरण भी किया गया। कार्यक्रम में आये हुए उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया, कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि में 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय झण्डे को फहराये जाने के शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है, जिसके क्रम में आपसे अनुरोध है कि भारतीय स्वाधीनता की 75वीं वर्षगाठ के अतिविशिष्ट अवसर पर मनाये जा रहे स्वतन्त्रता सप्ताह में अपनी सहभागिता के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक एस0बी0आई0 दिवाकर पाण्डेय, अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसोशिएसन अरविन्द पाठक, अध्यक्ष चैम्बर आफ स्माल इण्ड0 एसोशिएसन श्रीराम सिंह, महामंत्री चैम्बर आफ इण्ड0 सुभाष शुक्ला, अध्यक्ष, पूर्वान्चल उद्यमी एसोशिएसन सूर्य प्रकाश पाण्डेय एवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।
भारतीय स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के शासन द्वारा निर्देश जारी

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।