रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
सिन्दुरिया,महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की मनबढ़ों द्वारा पीटाई कर देने से मौत हो गई जो पूरे क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है मिली जानकारी के अनुसार पिटाई से हुए युवक की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोग आक्रोशित हो गए और शनिवार दोपहर सिंदुरिया थाने के सामने सड़क जाम कर दिया । पुलिस ने किसी तरह से लोगों को मनाकर वापस किया । सिंदुरिया क्षेत्र के एक गाँव में गुरुवार को एक युवती से मोबाइल पर बात करने के आरोप में लोगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा । जिसका शुक्रवार को इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गया । इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया । पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और वापस घर भेजा । इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता व पुत्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।सिन्दुरिया पुलिस का कहना है आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित