रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ० अरविन्द शुक्ल ने शोहरतगढ़ विधानसभा के कंदवा बाजार में आयोजित जनसत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की विशाल भारतीय सेना के संगठन और उसकी जरूरी सुविधाओं को लेकर कॉंग्रेस सदैव सजग और जिम्मेदार रही है।सेना के जवानों को नौकरी का स्थायित्व, भत्ते और अन्य सुविधाएं पिछले 70 वर्षों तक कांग्रेस की सरकारों ने अपनी जिम्मेदारी और सेना का सम्मान करते हुए दीं और कभी भी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना के जवानों को कोई भी असुविधा नहीं होने दीं।लेकिन भाजपा ने सेना और युवाओं के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है।इसके विरोध में पूरे देश में देशवासी और युवा सड़कों पर हैं और भाजपा की इस देश के विरुद्ध योजना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सत्याग्रह के माध्यम से गांव गांव तक सत्याग्रह के माध्यम से सच पहुंचाएंगे और भारतीय सेना ,युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा के लिए लड़ते रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला सचिव बृजभूषण वर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवी और सर्वसमाज के लोगों सहभागिता की।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित