Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

“अग्निपथ योजना” के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत संतकबीरनगर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन खलीलाबाद का किया गया भ्रमण/निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रखी जा रही सतर्क दृष्टि

Spread the love

संत कबीर नगर –

अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती हेतु जारी नये निर्देशों के विरोध में कई राज्यों/स्थानों पर छात्रों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के दृष्टिगत आज दिनांक 19.06.2022 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश व क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में रेलवे पुलिस बल व जीआरपी के साथ रेलवे स्टेशन खलीलाबाद पर किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने हेतु माक ड्रिल किया गया व संपूर्ण स्टेशन परिसर का भ्रमण / निरीक्षण किया गया । जीआरपी एवं आरपीएफ के सम्बन्धित अधिकारीगण से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से की जा रही है । अग्निपथ योजना के विरोध के दृष्टिगत जनपद में सभी महत्वपूर्ण स्थानों, प्रत्येक चौराहों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शरारती/अराजकतत्वों के साथ कठोरता से निपटा जाए तथा शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात/समस्या/शिकायत रखने वाले को सुना जाए और उसकी बात को उचित माध्यम से सम्बन्धित तक पहुंचाया जाए । यदि कोई छात्र या उनका कोई समूह हमसे अथवा किसी अन्य अधिकारी से मिलकर अपनी बात कहना चाहता है तो उससे हम या सम्बन्धित अधिकारी अवश्य बात कर उसकी समस्या/शिकायत को सुनेंगे और हर सम्भव सहायता / मदद उपलब्ध कराई जाएगी । परन्तु छात्रों के रुप में छिपे अराजक / शरारती तत्वों पर अराजकता फ़ैलाने या ऐसी कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । इस दौरान प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री विजय नारायण प्रसाद, निरीक्षक अपराध खलीलाबाद दीपक दूबे सहित रेलवे व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon